नई दिल्ली। बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा अनर्गल लांछन लगाने पर आपत्ति जताते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि तेजस्वी को रामसूरत राय के यादव होने से दिक्कत है इसलिए वे उनका चरित्रहनन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को राम सूरत राय पर बयान देने से पहले लालू यादव से पूछ लेना चाहिए कि स्वर्गीय अर्जुन राय कौन थे जिनके बेटे राम सूरत राय है जिनका परिवार सात पुश्तों से बेदाग है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ममता बनर्जी पर जोरदार हमला, कह दी ये बड़ी बात
निखिल ने कहा कि लालूजी के परिवार के लोग यादवों को बंधुआ मजदूर बनाकर इस समाज की राजनीतिक ठेकेदारी करना चाहते हैं और ये कभी नहीं चाहते कि कोई भी दूसरा यादव नेता नेतृत्व के स्तर पर स्थापित हो और मंत्री, मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री बने। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यादवों के नाम पर राजनीति करने वाले राजद नेता ने दूसरे दल के यादव नेताओं के चरित्रहनन की सुपारी ले ली है।
बंगाल में BJP की सरकार बनेगी, गुंडागर्दी-कट मनी वाली सरकार का जाना तय: गिरिराज
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी (LALU YADAV) ने अनूप लाल यादव, विनायक प्रसाद यादव, सहित अनगिनत यादव नेताओं को जीते जी खत्म किया है। राम लखन सिंह यादव, दरोगा प्रसाद राय को बेइज्जती करने में लालू जी ने कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। अब तेजस्वी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चंद्रिका राय, नित्यानंद राय, रामसूरत राय ही नहीं बल्कि उनके परिवार को निशाना बनाते रहे है। तेजस्वी यादव को राम सूरत राय के खिलाफ झूठ और प्रोपोगंडा फैलाकर चरित्रहनन की साजिश रचने के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।
बंगाल: कम नहीं हो रहीं ममता की मुश्किलें, अब वन मंत्री राजीब बनर्जी ने दिया इस्तीफा
क्या है पूरा मामला
दरअसल बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान गुरूवार को हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेस करते बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के पिता पर आपत्तिजनक बयान दिया। तेजस्वी ने इस दौरान कहा कि बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता रामसूरत राय के पिता के नाम पर चलने वाले स्कूल से शराब बरामदगी हुई, ऐसे में जवाब मिलना जरूरी है। इतना ही नहीं आगें उन्होंने सीएम नीतीश कुंमार से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।