Blast in Jammu: जम्मू के Narwal इलाके में लगातार हुए 2 बम धमाके, 6 लोग घायल
Breaking Desk | BTV bharat
जम्मू के नरवाल इलाके में आज सुबह दो विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं। जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू के नरवाल इलाके में दोहरे विस्फोट में छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
घटनास्थल पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं
बता दें कि घटनास्थल पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं। सभी घायलों को जीएमसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आगे की जांच चल रही है।’ इन घायलों में 35 वर्षीय सोहेल कुमार, 26 वर्षीय सुशील कुमार, 25 वर्षीय विशप प्रताप, 52 वर्षीय विनोद कुमार, 25 वर्षीय अरुण कुमार, 40 वर्षीय अमित कुमार और 35 वर्षीय राजेश कुमार शामिल है। गणतंत्र दिवस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए जम्मू संभाग में सुरक्षा कड़ी की गई है।
ये भी पढ़े: Jammu Kashmir कठुआ में 400 फीट गहरी खाई में गिरी बस,हादसे में 5 लोगों की मौत, 20 घायल