नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में अपनी पहली मेड इन इंडिया असेंबल्ड BMW M340i xDrive (एम340आई एक्सड्राइव) को लॉन्च कर दिया है। इस कार का प्रोडक्शन कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में किया गया है।
भारत में BMW ने उतारी सस्ती कार, दिए गए कई शानदार फीचर्स
ये कार तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें ड्राविट ग्रे, सनसेट ऑरेंज और टैन्जनाइट ब्लू शामिल हैं। बात करें कीमत की तो BMW M340i xDrive को 62.90 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।
एक्सटीरियर
इस कार में L-आकार की LED टेल लाइट्स और BMW लेजरलाइट्स के साथ अडाप्टिव LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें हेक्सागोनल डे टाइम ड्राइविंग लाइट रिंग्स, बूट लिड पर बॉडी कलर्ड M रियर स्पॉइलर और वहीं बड़े BMW किडनी ग्रिल मेश के अलावा लॉन्ग व्हीलबेस मिलता है। इस कार में 18-इंच के M लाइट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। साथ ही 19-इंच के अलॉय व्हील्स का भी विकल्प भी दिया गया है।
इंटीरियर
इसके केबिन में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, बड़ा सनरूफ और हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम मिलता है। ब्लू कंट्रास्ट सिलाई के साथ अल्केनटारा / सेंसेटेक कंबीनेशन में अपहोल्स्ट्री मिलती है। एम-स्पेसफिक अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट सीट्स में कस्टमाइजेशन ऑप्शन की एक बड़ी सीरीज मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के मद्देनजर इसमें 6 एयरबैग, एटेंटिवनेस असिस्टेंस, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) सहित डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
इस कार में 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 387 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार महज 4.4 सेकेण्ड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
EMI पर BMW खरीदने का शानदार मौका, जानिए सब कुछ
इस कार में बेहतरीन ड्राइव एक्सपीरियंस के लिए M परफॉर्मेंस चेसिस ट्यूनिंग, M-स्पेसिफिक सस्पेंशन तकनीक, BMW xDrive इंटेलिजेंट ऑल व्हील ड्राइव एयर M स्पोर्ट रियर डिफ्रेंशियल का इस्तेमाल किया गया है।