spot_img
35.1 C
New Delhi
Saturday, April 20, 2024

भोपाल पहुंचा ग्रुप कैप्टन Varun Singh का पार्थिव शरीर, CM शिवराज ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का बुधवार को निधन हो गया। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को बेंगलुरू के येलहंका एयरफोर्स बेस पहुंचा था। जिसके बाद पार्थिव शरीर को भोपाल ले जाया गया। येलहंका एयरफोर्स बेस पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आठ दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में वह जीवित बचे अंतिम व्यक्ति थे। इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई।

Group Captain Varun Singh: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे कैप्टन वरुण सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान

भारतीय वायुसेना के इस जांबाज के निधन के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ये ऐलान किया। मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।”


बहादुर ग्रुप कैप्टन ने ली अंतिम सांस

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) का बुधवार को बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल वरुण सिंह का उपचार जारी था। भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा कि बहादुर ग्रुप कैप्टन ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली।

Varun Singh

वायु सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

वायु सेना ने ट्वीट किया, ‘IAF को यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, जो आठ दिसंबर 2021 को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हो गए थे। उनका आज सुबह निधन हो गया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ी है।’

Varun Singh

अगस्त में दिया गया था शौर्य चक्र

पिछले साल, 12 अक्टूबर को एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस (Tejas Plane) को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह (Varun Singh) को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था। उत्कृष्ट ‘टेस्ट पायलट’ माने जाने वाले 39 वर्षीय ग्रुप कैप्टन के परिवार में पत्नी, 11 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी है।

पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

वायु सेना के MI-17 V5 हेलीकॉप्टर के पिछले हफ्ते को दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद ग्रुप कैप्टन (Varun Singh) गंभीर रूप से झुलस गए थे। उन्हें वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैप्टन सिंह को पिछले गुरुवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरू के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सिंह के निधन पर को शोक जताया। कहा कि उन्होंने देश की जो सेवा की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ग्रुप कैप्टन को सच्चा योद्धा बताते हुए कहा कि उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
533,570
Total deaths
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
0
Total recovered
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles