नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)ने अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की घोषणा की थी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा इंडियन क्रिकेट महिला टीम की फास्ट बॉलर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी। अब अनुष्का ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक की तैयारियां शुरू कर दी है।
Zee5 लेकर आ रहा है ‘ब्लडी ब्रदर्स’ नाम की शानदार सीरिज, शानदार कलाकारों का दिखेगा जादू
अनुष्का शर्मा की अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के लिए ट्रेनिंग करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में अनुष्का ग्राउंड में कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं और उन्होंने सर पर कैप पहनी है।
View this post on Instagram
वह मैदान में नेट के बीच एक्सरसाइज करती हुई दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विरल भयानी ने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी अगली फिल्म की तैयारी करते हुए अनुष्का शर्मा स्पॉट हुईं’। अनुष्का शर्मा इस फिल्म के जरिए महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी को बड़े परदे पर दर्शाती हुई नजर आएंगी। वह न सिर्फ उनके क्रिकेट करियर को दिखाएंगी बल्कि उनके इस सफर में उन्हें क्या-क्या संघर्ष देखना पड़ा उसे भी परदे पर उजागर करेंगी।
रिपोर्ट्स की माने तो अपने इस किरदार के लिए अनुष्का शर्मा जमकर मेहनत कर रही हैं। झूलन के किरदार में ढ़लने के लिए अनुष्का शर्मा न सिर्फ अपनी क्रिकेट स्क्लिस और गेंदबाजी पर बारीकी से काम कर रही हैं, बल्कि उन्होंने अपनी बॉडी में भी काफी बदलाव किया है, जिसकी वजह से उन्हें एक नजर में पहचानना फैंस के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
करोंड़ो की संपत्ति के मालिक थे बप्पी लाहिड़ी, लग्जरी गाड़ियों का था कलेक्शन
अनुष्का शर्मा की ‘चकदा एक्सप्रेस’ की पहली झलक 6 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म का टीजर फैंस के सामने आ चुका है। अनुष्का शर्मा का यह किरदार उनके अन्य किरदारों से काफी अलग है। अनुष्का के साथ-साथ उनके पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी फिल्म का टीजर शेयर किया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें