नई दिल्ली। टीवी जगत में आए दिन खुशियाों की खबर सामने आ ही जाती है, कभी किसी के घर शादी हो रही होती है तो कभी कोई कलाकार सगाई कर रहा होता है। ऐसे में हाल ही में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर कलाकार झनक शुक्ला को लेकर खबर आई है कि एक्ट्रेस ने अपने प्रेमी स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ सगाई कर ली है।
90 के दशक का सबसे लोकप्रिय सीरियल करिश्मा का करिश्मा लगभग सभी को याद होगा। इस धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाने वाली बाल कलाकार झनक शुक्ला उन दिनों घर घर जानी जाती थी। अभिनेत्री ने सीरियल करिश्मा का करिश्मा और कल हो ना हो जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
दरअसल झनक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है-आखिरकार इसे आधिकारिक बना रही हूं। रोका हो गया।
सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी जैसे ही सामने आई झनक के इस पोस्ट पर उनके सह कलाकारों ने शुभकामनाएं दी है। इस पोस्ट पर श्रीति झा, कंवर ढिल्लों, मोहित हीरानंदानी, अविका गोर समेत कई लोगों ने कमेंट कर शुभकामनाएं दी है।
करियर की बात करें तो झनक शुक्ला ने शाहरुख की फिल्म कल हो ना हो में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म वन नाइट विद द किंग में भी नजर आई हैं। अभिनेत्री ने 15 साल की उम्र में ही अभिनय से ब्रेक ले लिया था।