नई दिल्ली। Bollywood Bulletin में आज हम बताएंगे कि फिल्मी दुनियां में क्या चल रहा है, कौन किसके साथ है रिलेशनशिप में, कौन-सी फिल्म होगी हिट, कौन नजर आएंगा किसके साथ अगली फिल्म में। हम आपको बताएंगे अभी तक की TOP खबरें।
सैंडलवुड ड्रग केस में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य गिरफ्तार
ड्रग केस की शुरुवात तो बॉलीवुड से हुई। जब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी। तब से ही जो जांच शुरु हो गई उसके बाद हर तरफ की फिल्मी दुनियां में ड्रग के कई मामले सामने आने लगे और ये जांच ऐसे ही चलने लगी। फिलहाल बड़ी खबर सामने आ रहीं है, ड्रग केस मामले में विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रोस्टीटूशन रैकेट और एक्ट्रेस श्वेता बासु का क्या है संबध, जानिए
प्रोस्टीटूशन रैकेट (Prostitution racket) का सीधा सा अर्थ है देह व्यापार। कब, कैसे और कहां से कोई खबर किस एक्ट्रेस या एक्टर से जुड़ जाए कोई नहीं जानता है। कभी- कभी तो कुछ ऐसी आर्श्चयचकित खबरें आती है जिनमें जब व्यक्ति के बयान सामने आते है तो पूरी तरह चीजें विपरीत होती है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस श्वेता बासु (Shwetabasu Prasad) का नाम प्रोस्टीटुशन रैकेट में जोड़ा गया है परंतु एक्ट्रेस ने अपने बयान में साफ कर दिया कि इस सबसे मेरा संबध नहीं है।
सिनेमाघरों का तीन महीने के लिए बिजली बिल और कर माफ, राज्य सरकार का फैसला
सिनेमाघरों (Cinema Hall) के लिए एक अच्छी खबर आई है। हर किसी के मन में ये सवाल आएगा कि सिनेमा घरों के लिए अच्छी खबर मतलब। बात तो साफ है कि जैसा देश का हाल है उसमें एक अच्छी खबर का तो हर किसी को इंतजार है। सिनेमाघरों का बहुत बुरा हाल रहा है कोरोना महामारी और लॉकडाउन के समय। केरल सरकार ने जनवरी से मार्च 2021 के बीच में सिनेमाघरों से मनोरंजन कर नहीं लेने का फैसला किया है। साथ ही सिनेमाघरों को बिजली बिल में भी 50 फीसदी की राहत दे दी गई है।
म्यूजिक वीडियो में दिखेगें Sonu Sood, जवानों को समर्पित होगा ये गाना
सोनू सूद (Sonu Sood) को आज कौन नहीं जानता है। बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर जो कि लॉकडाउन के वक्त बहुत सक्रिय रहें है और अपने काम को लेकर खबरों में भी रहे है। सोनू सूद (Sonu Sood) फिलहाल एक म्यूजिक वीडियों लेकर आ रहे है। इस बात की जानकारी खुद सोनू सुद ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोनू सूद का ये गाना देश के जवानों और उनकी प्रेमिकाओं को समर्पित होगा।
करीना कपूर खान नजर आई गर्ल गैंग के साथ, शेयर की पार्टी की तस्वीर
हम बात कर रहे है करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की गर्ल गैंग की। बॉलीवुड में अगर दोस्तों की बात करें तो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई किसी का अच्छा दोस्त हो, यहां तो बस फिल्म रिलीज होने तक की दोस्ती होती है। परंतु करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बात करें तो अक्सर करीना कपूर खान पार्टी करती नजर आती है वो भी अपनी गर्ल गैंग के साथ। फिलहाल तो करीना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें करीना आराम से दोस्तों के साथ बैठी है।