नई दिल्ली। Bollywood Bulletin में आज हम बताएंगे कि फिल्मी दुनियां में क्या चल रहा है, कौन किसके साथ है रिलेशनशिप में, कौन-सी फिल्म होगी हिट, कौन नजर आएंगा किसके साथ अगली फिल्म में। हम आपको बताएंगे अभी तक की TOP खबरें।
नोबिता और शिजूका की होगी शादी, इमोशनल फैंस ने पूछा-कहां है डेकिसुगी?
कार्टून सीरीज में सबसे फेमस डोरेमॉन तमाम बच्चों का कभी फेवरेट हुआ करता था. इस कार्टून को देखकर बच्चे बड़े हुए हैं। फुजिको फुजिओ के इस कार्टून को काफी पसंद किया जाता रहा है. शो के किरदार नोबिता (Nobita), शिजुका (Shizuka) सुनियो (Suniyo) और जियान (Gian) सभी के दिलों पर राज करते रहें हैं। इन किरदारों को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ गई है। बच्चों के बीच पसंद किये जाने वाले इस कार्टून के कैरेक्टर नोबिता और शिकूजा ने शादी कर ली है। इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इमोशनल होते दिखाई दे रहें हैं।
TANDAV: गृह मंत्री अनिल देसमुख की केंद्र सरकार से अपील, ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाए बड़ा कानून
तांडव सीरिज को लेकर जो तांडव चल रहा है, उसके चलते महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री ने केंद्र सरकार को वयान दिया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कोई तो बड़ा कानून लेकर आओ। तांडव सीरिज को लेकर जो केस दर्ज हुआ है उसके चलते यूपी पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो गई है।
CRICKET: देश में दिखा खुशी का माहौल, बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
किक्रेट के लेकर भारत में तो खुशी का माहौल देखने को मिलता है उससे साफ जाहिर होता है कि देशवासियों को कितना प्यार है किक्रेट से। क्रिकेट मैच में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया वो भी 3 विकेट से तो पूरे देश खुशी का जश्न मना रहा था। बात दे कि ये इतिहास क्रिकेटर आजिंक्य रहाणे की कप्तानी में रचा गया था।
डेमोक्रेसी का क्यूं हम उठा रहे है नुकसान, मुकेश खन्ना
टेलीविजन अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक बार फिर दिया देश को लेकर वयान दिया है। मुकेश खन्ना का कहना है कि हम भारत में रहने वाले डेमोक्रेसी का नुकसान उठा रहे है,हमको चीजों को समझना होगा। टू पार्टी को लेकर भी मुकेश खन्ना ने अपनी बात कही है। ये बात मुकेश खन्ना ने अपने चैनल पर अपलोड करके कही है। फिलहाल वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या दीपिका बन पाएंगी द्रौपदी, कौन बनाएंगा एक्ट्रेस को महाभारत की रानी!
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) द्रौपदी को लेकर हमेशा ही बातें करती है, दीपिका द्रौपदी का किरदार निभाने को तो तैयार है पर इस किरदार में दीपिका को ढ़ालने के लिए किसी अच्छे निर्देशक की भी जरुरत है। खबरें तो फिल्मी दुनिया से आती ही रहती है, पर कब ये खबर सच हो इस बात का किसी को कोई अंदाजा नहीं होता है। एक्ट्रेस के फैंस को तो द्रौपदी के लिए दीपिका का ही इंतजार है।