नई दिल्ली। Bollywood Bulletin में आज हम बताएंगे कि फिल्मी दुनियां में क्या चल रहा है, कौन किसके साथ है रिलेशनशिप में, कौन-सी फिल्म होगी हिट, कौन नजर आएंगा किसके साथ अगली फिल्म में। हम आपको बताएंगे अभी तक की TOP खबरें।
Birthday Special: आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी रह गई सुशांत की कहानी
भारतीय सिनेमा के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh) का आज 35 वां जन्मदिन है। जिंदगी भर हम कुछ तो ऐसी कहानियां सुनते ही है जिनके साथ सवाल और जबाव भी हमारे मन में आ जाते है। ऐसी ही एक कहानी है सुशांत सिंह राजपूत की, सुशांत हमारें बीच नहीं है पर उनसे जुड़े कई सारे सवाल और जबाव आज भी हम सब के मन में है। सुशांत सिंह के जन्मदिन पर हम उनसे जुड़े कुछ किस्से और अनसुनी कहानियां के बारें में जानते है।
‘तांडव’ के बाद ‘मिर्जापुर’ पर, जनहित याचिका में हुआ नोटिस जारी
अमेजन प्राइम की वेब सीरिज मिर्जापुर (Mirzapur) पर भी केस दर्ज हो गया है। ऐसा लग रहा है कि एक के बाद एक सीरिज पर केस दर्ज हो रहे है, इस कड़ी में सबसे पहले ताड़व (Tandav) सीरिज आई थी। और अब मिर्जापुर के खिलाफ भी जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। क्या अब सीरिज को लेकर केंद्र सरकार कोई कानून लेकर आएंगी या फिर ऐसे ही केस दर्ज होते रहेंगे।
अब पर्दे पर दिखेगी ‘इंडिया लॉकडाउन’ की असली कहानी
कोरोना महामारी के कारण बीते साल देश भर में जो लॉकडाउन लगा था, उसमे वीआईपी से लेकर आम जन तक सभी ने काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा था. धीरे-धीरे जैसे यह महामारी बढ़ती गई, उसके साथ ही देश में हर वर्ग के नागरिकों ने कई दिक्कतें झेलीं। वहीं अब इस लॉकडाउन की पूरी कहानी को बड़े परदे पर लेकर आ रहे हैं, बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर। अपने ग्रे शेड की फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर मधुर भंडारकर इस फिल्म के ज़रिये लॉकडाउन के हर एक पहलु को बारीकी से दिखाने की कोशिश करेंगे।
जिम में पसीना बाहती नजर आई कटरीना कैप, क्या किसी फिल्म की कर रही हैं तैयारी !
कटरीना कैप (katrina kaif) जिम में खूब पसीना बहा रही है खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी कटरीना ने दी है। फैंस आंदाजा लगा रहे है कि कहीं कटरीना किसी नई फिल्म की तैयारी तो नहीं कर रही है। पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि कटरीना अब किस फिल्म में नजर आएंगी।
अजय देवगन और इंद्र कुमार की जोड़ी फिर से करेंगी कमाल नई फिल्म में
एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और इंद्रकुमार फिर से साथ में करने जा रहे है काम नई फिल्म थैंक गॉड में , सोशल मीडिया पर अजय देवगन से इस बात की जानकारी साझा की है। पहले भी जब दोनों ने साथ में काम किया है तो हिट फिल्में ही मिली है भारतीय सिनेमा को।