नई दिल्ली। देश में इस वक्त शौक की लहर छा गई है। सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन से हर कोई दुखी है। जनरल रावत और दूसरे अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर बॉलीवुड में भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।
Katrina- Vicky की शादी को लेकर kangana Ranaut का बयान
अनुपम खेर ने जनरल रावत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके लिखा- CDS Gen BipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ।जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था।उनसे हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुदबखुद “जय हिन्द” निकलता था!
CDS #GenBipinRawat, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फ़ौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ।#जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला।उनके व्यक्तित्व में ग़ज़ब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था।उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से ख़ुदबख़ुद “जय हिन्द” निकलता था! #जयहिन्द 🇮🇳💔 pic.twitter.com/AWgf7SYs0Z
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 8, 2021
अनिल ने लिखा- झकझोरने वाली क्षति। सभी परिवारों के लिए संवेदनाएं और दुआएं। मेरा सम्मान है कि जनरल बिपिन रावत से मिल चुका था। ओम सदगति। अजय देवगन ने लिखा- जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और भारतीय सैन्य बल के उनके दल के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा है। सभी के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।
A shocking & devastating loss. Sending our heartfelt condolences & prayers to the families.
I am honoured to have met Gen Bipin Rawat.
Om Sadgati 🙏🏻 pic.twitter.com/7tWiIgRzl2— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 8, 2021
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- जनरल रावत और अपने सैन्य बलों के जवानों के दुखद निधन पर बेहद दुखी और विचलित महसूस कर रहा हूं। सभी परिवारों के लिए प्रार्थनाएं और गहरी संवंदनाएं। सलमान खान ने लिखा- जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सन्य बलों के अन्य लोगों के दुखद क्रैश में निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। परिवारों के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं।
Extremely pained and anguished on the tragic demise of Gen Rawat and our armed forces personnel. Prayers and deepest condolences to the families. Om Shanti🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 9, 2021
विवेक ओबेरॉय ने दुख जताते हुए लिखा- जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है। सर, चार दशक तक मातृभूमि की सेवा करने के लिए हम आपको सलाम करते हैं। मैं देश के बेहतरीन जवानों की क्षति के शोक में शामिल हूं।
Deeply saddened to know about the demise of Gen #BipinRawat and his wife Madhulika Rawat. Sir, we salute you for 4 decades of selfless service to our motherland. I join our nation in mourning the loss of one of India’s finest soldiers. #RIP #OmShanti https://t.co/KQa47wOUeu
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) December 8, 2021
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।