नई दिल्ली: ब्राजील सरकार ने कोवैक्सीन (Covaxin) की 2 करोड़ डोज खरीदने का भारत बायोटेक के साथ किया सौदा निलंबित कर दिया है। ब्राजील सरकार ने समझोते में अनियमितताओं के आरोप लगाने के बाद डील के निलंबन की घोषण कर दी।भारत बायोटेक ने भी कहा है कि उसे अभी ब्राजील से वैक्सीन के लिए अडवांस पेमेंट नहीं मिला है।
हैदराबाद की दवा निर्माता ने कहा कि कंपनी ने करार, नियामक मंजूरियों और आपूर्तियों के लिहाज से ब्राजील में भी उन्हीं नियमों का पालन किया जिनका उसने दुनिया के अन्य देशों में कोवैक्सीन की सफल आपूर्ति के लिए किया है।
देश को जल्द मिलेगी एक और कोरोना वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी
डील की जांच करेगा ब्राजील
इस मामले पर एक बयान जारी करते हुए ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संघ के महानियंत्रक कार्यालय की अनुशंसा पर स्वास्थ्य मंत्रालय इस 29 जून से भारत बायोटेक से कोविड-19 टीके की खरीद के लिए हुए करार को अस्थायी तौर पर निलंबित करता है। मंत्रालय ने कहा, ‘यह कदम ब्राजील में कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की गति को प्रभावित नहीं करेगा और सार्वजनिक प्रशासन में नियम-कायदों की अहमियत का अनुसरण करता है।’
डेल्टा प्लस ने बढ़ाई चिंता, देश के इन राज्यों में बढ़ा खतरा !
भारत बायोटेक ने क्या कहा
वहीं, भारत बायोटेक ने कहा कि कंपनी को कोई अग्रिम भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। न ही इसने ब्राजील को किसी टीके की आपूर्ति की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ’29 जून 2021 तक, भारत बायोटेक को कोई अडवांस पेमेंट नहीं मिला है न ही उसने ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय को टीके की डिलिवरी की है।’ इसने कहा, ‘भारत बायोटेक ने करार, नियामक स्वीकृतियों और आपूर्तियों के लिहाज से उसी दृष्टिकोण का पालन किया है जो उसने दुनिया के उन देशों में भी किया जहां कोवैक्सीन की सफल आपूर्तियां की गई हैं।’
आ रही है कोरोना की ‘सुपरवैक्सीन’, ना वैरिएंट का झंझट, ना महामारी का खतरा!
बता दे कि भारत बायोटेक लिमिटेड ने 26 फरवरी को कहा था कि उसने 2021 की दूसरी और तीसरी तिमाही के दौरान कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराकों की आपूर्ति के लिए ब्राजील की सरकार के साथ एक समझौता किया था।