Breaking: Assam के तिनसुकिया में सेना और उग्रवादियों के बीच मुठभेड,धमाके की तेज आवाज से सहमे स्थानीय लोग
Breaking Desk | BTV Bharat
असम के तिनसुकिया जिले में आज सेना के जवानों और अज्ञात उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बारपथार इलाके में सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सेना की टीम गश्त कर रही थी, तभी यह मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा, ‘जब यह मुठभेड़ शुरू हुई तब सैन्य गश्ती दल नियमित ड्यूटी पर था। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है। अभियान अब भी जारी है।’ स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बड़े धमाके की आवाज सुनी है जिससे लोग सहम गए। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आवाज किस कारण से हुई।
रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है
प्रवक्ता के अनुसार पेंगेरी-डिग्बोई रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही असम पुलिस समेत अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है। सुरक्षा बलों की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक विदेशी आतंकी मारा गया।
इस दौरान संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में पुलिस से मिली विशेष सूचना पर कार्रवाई की। इस दौरान संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया।