Breaking: मंत्री के विवादित बयान पर Mamata Banerjee ने राष्ट्रपति Draupadi Murmu से मांगी माफी
Breaking Desk | BTV Bharat
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री अखिल गिरि के बयान को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पार्टी की तरफ से माफी मांगी है। उन्होंने अखिल गिरि को चेतावनी भी दी है कि अगर फिर से इस तरह की बात करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरि के बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही थी। उन्होंने राष्ट्रपति के लुक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गिरि के बयान के बाद लगातार तीन दिन से भाजपा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही थी।
अखिल गिरि ने जो कुछ कहा मैं उसकी निंदा करती हूं
बनर्जी ने कहा, ‘अखिल गिरि ने जो कुछ कहा मैं उसकी निंदा करती हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति मुर्मू की बड़ी प्रशंसक हूं। मेरे दिल में उनके लिए बहुत सम्मान है। मैं माफी चाहती हूं। मैं अपनी पार्टी की तरफ से तह-ए-दल से माफी मांगती हूं।’ उन्होंने कहा, किसी ने गलती की है। हम उसका विरोध करते हैं। किसी भी हालत में ऐसे बयान का समर्थन नहीं किया जा सकता। लेकिन यह जो रोज गलत भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और झूठ बोला जा रहा है वह भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
गिरि ने भी अपने बयान के लिए माफी मांगी थी
ममता बनर्जी का इशारा भाजपा की तरफ था। ममता बनर्जी ने कहा, मैं कई बार ‘किंभुत्किमाकर’ शब्द का इस्तेमाल करती हूं। यह शब्द शब्दकोश में है। मैंने कभी शब्दकोश से बाहर के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। अगर कभी कोई गलत शब्द निकल जाता है तो तुरंत उसको वापस लेती हूं और स्वीकार करती हूं कि गलत बोला गया है। बता दें कि गिरि ने भी अपने बयान के लिए माफी मांगी थी। भाजपा ने गिरि के कांठी स्थिति आवास के पास भी प्रदर्शन किया था।