Breaking News: Jammu Kashmir में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी हुआ ढेर
Breaking Desk | BTV bharat
जम्मू-कश्मीर में G-20 की सफल बैठक होने से पाकिस्तान बौखला गया है। उसने अपनी नापाक हरकतों को बढ़ा दिया है। लेकिन चौकन्ने सुरक्षाबल पाकिस्तान के नापाक मंसूबे सफल नहीं होने देंगे। इसी के तहत घाटी के राजौरी सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जंगल के अंदर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा
बता दें कि दस्सल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। म्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से इस मुठभेड़ को लेकर कहा गया है कि संदिग्ध मूवमेंट की खुफिया सूचना के आधार पर दस्सल गुजरां में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ ही आने-जाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं.
बीते दिन एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया था
इससे पहले बीते दिन बीएसएफ के जवानों ने सांबा सेक्टर में सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया था। पुलिस ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दस्सल से आगे आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जंगल के अंदर तलाशी अभियान जारी है। एक से दो आतंकियों के जंगल के अंदर छिपे होने की आशंका है। अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़े: Delhi Rain: दिल्ली-NCR में तूफानी हवाओं के साथ बरसे बादल, अगले 48 घंटे को लेकर आई चेतावनी