Breaking News: JDU के पूर्व अध्यक्ष Sharad Yadav का निधन,75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Breaking desk | BTV bharat
देश की राजनीति के दिग्गज राजनेता रहे शरद यादव का गुरुवार रात को 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी डॉक्टर रेखा यादव और एक बेटा व एक बेटी हैं. छात्र राजनीति से लेकर देश की राष्ट्रीय राजनीति में अहम मुकाम हासिल करने वाले शरद यादव ने राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया था. उन्होंने मध्य प्रदेश से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और फिर यूपी से होते हुए बिहार में जाकर इस यात्रा को विराम दिया. वे जनता दल के खांटी समाजवादी नेता माने जाते थे. उनके निधन पर देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताया है.
शरद यादव की तबीयत खराब चल रही थी
काफी दिनों ने शरद यादव की तबीयत खराब चल रही थी जिसके बाद से उनको गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। शरद यादव 2002 में जनता दल बनने के बाद से कई सालों तक पार्टी के अध्यक्ष रहे। इसके साथ-साथ वह सात बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं। सेहत और कई कारणों से पिछले कुछ समय से वह सक्रिय राजनीति में नजर नहीं आ रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के निधन पर शोक जताया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘शरद यादव के निधन से दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे। मैं हमेशा अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’