Breaking News: Bangladesh की राजधानी Dhaka में हुआ भीषण विस्फोट,7 की मौत,70 से ज्यादा घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज हुए एक विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसका दावा किया गया है। इससे पहले, शनिवार को बांग्लादेश के चटगांव में एक ऑक्सीजन संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक अन्य घायल हो गए।
सात की मौत, 70 से ज्यादा घायल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद लोगों ने आग की लपटों को उठते देखा था। वहीं, इसी साल फरवरी में ढाका में एक आवासीय इमारत में आग लग गई थी। इस हादसे में एक की मौत को गई थी, तो वहीं कई लोग झुलस गए थे।