Breaking News: London में पाकिस्तान की सूचना मंत्री Maryam Aurangzeb का विरोध
Breaking Desk | BTV Bharat
पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब के साथ लंदन की एक कॉफी शॉप में कथित तौर पर बदसलूकी हुई। आरोप है कि उन्हें इस दौरान कुछ लोगों ने घेर लिया और वे उन्हें चोरनी बताते हुए बुरी तरह चीखने और चिल्लाने लगे थे। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें वे उन मरियम पर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए।
प्रदर्शनकारियों ने चारों ओर से घेर रखा था
वायरल क्लिप में मंत्री एक स्टोर में काउंटर के पास हाथ में कैन लिए कुछ पीते नजर आईं। इस बीच, उन्हें प्रदर्शनकारियों ने चारों ओर से घेर रखा था। वे अपने फोन से उनकी वीडियो क्लिप बनाते हुए उन पर चीख रहे थे। हालांकि, मरियम ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया, जैसे उन्हें फर्क ही न पड़ता हो। वह चुपचाप वहां खड़ी रहीं और कैन से ड्रिंक पीते हुए अपने फोन में बिजी रहीं। एक अन्य वीडियो में यही प्रदर्शनकारी मरियम का पीछा करते दिखे और बोले- पाकिस्तानियों का पैसा लूटकर और खाकर ये लंदन में फिर रही हैं।
विरोध करने वाले लोग ओवरसीज पाकिस्तानी की कड़ी निंदा कर रहे थे। वे कह रहे थे कि देश में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है और मंत्री साहिबा विदेश के दौरे कर रही हैं।