Breaking News: Haryana के Yamunanagar में आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, जिंदा जले दोनों ड्राइवर
Breaking Desk | BTV Bharat
देर रात यमुनानगर के गांव पीपली माजरा के पास नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर लगते दोनों ट्रकों में आग लग गई और दोनों ट्रकों के चालक जिंदा जल गए. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही बड़ा ब्लास्ट हुआ और दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग लगने के दौरान ही ट्रक चालकों ने बचाव-बचाव चिल्लाया लेकिन कोई भी चालक बाहर नहीं निकल पाया और मौके पर खड़े राहगीर भी उनको बचाने में नाकाम रहे. क्योंकि आग की लपटें ज्यादा थीं.
नेशनल हाईवे से ट्रकों को हटवाया
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छछरौली और प्रताप नगर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नेशनल हाईवे से ट्रकों को हटवाया और शवों को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी.बताया जा रहा है की नेशनल हाईवे 73A पर चल रहे हाईवे निर्माण कार्य के लिए सामग्री भरकर ले जा रहा ट्रक पीपली माजरा के पास एक अन्य ट्रक टकरा गया.
अन्य ट्रक में भूसा भरा हुआ था
अन्य ट्रक में भूसा भरा हुआ था देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगे. ट्रक चालक आग की चपेट में आ गए. इस दौरान उन्होंने राहगीरों से बचाने के लिए मदद भी मांगी, लेकिन आग की लपटें अधिक होने के कारण राहगीर भी उनको बचा नहीं पाए.