नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) की महारानी क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) द्वितीय अपने महल में ‘भूत’ (Ghost) देखकर डर गई थीं और उन्होंने इस खौफनाक रात के बारे में अपने अनुभवों को बयां किया है। महारानी एलिज़ाबेथ ने दावा किया कि वह ‘विंडसर कैसल’ में थीं और उसी समय उन्होंने तथा राजकुमारी मार्गरेट ने पूर्व महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को देखा गया था। यह भूत ‘महल’ में Library के पास घूम रहा था।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
महारानी एलिज़ाबेथ के ‘महल’ के बारे में कई लोगों का कहना है कि यहां पर पूर्व राजाओं और रानियों के भूत देखे जाते हैं। इनकी संख्या तक़रीबन 25 तक भी हो सकती है। ये ‘भूत’ महल की दीवारों में छिपे हुए हैं। ‘महारानी एलिज़ाबेथ’ और ‘राजकुमारी मार्गरेट’ ने पूर्व महारानी एलिजाबेथ प्रथम के भूत को देखने का दावा किया था। यह अध्ययन कक्ष के आसपास घूम रहा था। इस ‘भूत’ के कदमों की आहट उसके आने से पहले सुनाई दे रही थी।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
‘महल’ के अंदर भूतों पर किताब लिखने वाले ‘रिचर्ड जोन्स’ ने एक सुरक्षाकर्मी का अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि – एलिजाबेथ प्रथम के भूत को लाइब्रेरी के बाहरी कमरे में देखा भी गया था। यही नहीं ‘जार्ज द्वितीय’ के ‘भूत’ को भी लाइब्रेरी के नीचे एक अन्य कमरे में देखे जाने का दावा किया गया है। पागलपन के दौरों के बाद ‘जार्ज द्वितीय’ को इस ‘रूम’ में क्लोज किया जाता था। किंग जॉर्ज तृतीय के ‘भूत’ को भी विंडसर कैसल में कई बार देखे जाने का दावा किया गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।