नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने अब समूचे शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण (Bulldozer removing encroachment) के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सर्वे के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी में 4 मई से दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर गरज रहा है। इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में भारी सुरक्षा बल के बीच सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सोमवार 11 बजे से अतिक्रमण के खिलाफ SDMC का बुलडोजर गरजने लगा।
BPSC Paper Leak: बीपीएससी 67वीं परीक्षा रद्द, साइबर सेल करेगी मामले की जांच
अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस बल मिलने के बाद ही शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली निगम कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि, इसके लिए SDMC की ओर से दिल्ली पुलिस को पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस सुरक्षा बल मुहैया कराने की लिए तैय़ार हुई।
दिल्ली: शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/9bSBrOBPRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
बता दें कि इन दिनों दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ काफी सख्त रवैया अपनाया है। एसडीएमसी सोमवार को शाहीन बाग में अतिक्रमण हटा रहा है।
शाहीन बाग में प्रदर्शन शुरू
वहीं, शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू हो गया है और इसमें शामिल होने के लिए ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी पहुंच गए हैं। वहीं, कांग्रेस के स्थानीय नेता भी SDMC की अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।
विधायक अमानतुल्लाह खान का बयान
मौके पर पहुंचे आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि तीन दिन पहले आया था। लोगों से आह्वान किया था और लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा दिया। एक मस्जिद के बाहर वजूखाना था। उसे भी हटवा दिया। अब एमसीडी बताए कि कहां पर अतिक्रमण है। ये पीडब्ल्यूडी का रोड है। लोकल पुलिस भी है। मुझसे बात करें। हम खुद अतिक्रमण को हटवा देंगे।
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए।
शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। pic.twitter.com/icnstGG0mw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
शाहीन बाग सहित कई इलाकों में अतिक्रमण
गौरतलब है कि इससे पहले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने आई निगम की टीम को पुलिस की सहायता नहीं मिली थी। इसके चलते शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम कार्रवाई नहीं कर पाई थी। निगम ने शाहीन बाग सहित कई इलाकों में अतिक्रमण को चिह्नित किया है।