नई दिल्ली: L&T, Infosys और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) के शेयरों में हानि से आज Sensex 372 अंक का गोता लगा गया हैं। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 372.32 अंक अर्थात 0.62 फीसदी के हानि से 59,636.01 अंक पर बंद हुआ हैं। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 133.85 अंक अर्थात 0.75 फीसदी के हानि से 17,764.80 अंक पर आ गया हैं।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक तीन फीसदी टूट गया हैं। टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर भी हानि में रहे। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि – पेटीएम को लेकर निवेशकों ने बड़ा सपना देख लिया जो आधारहीन था। कंपनी का प्रदर्शन सुधर नहीं रहा था और फिनटेक मार्केट जितना प्रतिस्पर्धी हो गया है कि – उसके लिए बाउंस बैक करना भी आसान नहीं है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress

पेटीएम के निवेशकों का 35 हजार करोड़ रुपये लिस्टिंग के दिन ही ख़त्म हो गया क्योंकि पेटीएम की पैरंट कंपनी One 97 Communications का शेयर डिस्काउंट के साथ सूचित हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था और बीएसई पर यह 1,955 रुपये अर्थात 9.07 प्रतिशत डिस्काउंट पर सूचित हुआ।
Kerala: आज से दो महीने के लिए खुल जाएंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट
एनएसई (NSE) पर यह 9.3 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर सूचित हुआ। बीएसई पर आरंभिक कारोबार में यह 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 1,586.25 रुपये तक गिर गया था।
तो वहीं, दूसरी ओर एसबीआई, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए है। कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च में वरिष्ठ शोध विश्लेषक लिखिता चेपा ने कहा कि – ‘‘घरेलू धारणा एशियाई बाजारों के नकारात्मक संकेतों तथा मुद्रास्फीतिक दबाव से प्रभावित हुई।’’अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी हानि रहा हैं। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार मुनाफे में थे।
इस दौरान, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.46 फीसद फिसलकर 79.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अब भी हिंदुस्तान में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 90 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। अमेरिका में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग काफी परेशान है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।