नई दिल्ली: HDFC, Infosys और Kotak Mahindra Bank के शेयरों में तेजी से आज Sensex ने 478 अंकों की छलांग लगाई हैं। जबकि, वैश्विक बाजारों का रुख नकारात्मक (Negative) था। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 477.99 अंक या 0.80% की बढ़त के साथ 60,545.61 अंक पर पहुंच गया हैं। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.75 अंक या 0.85% के लाभ से 18,068.55 अंक पर बंद हुआ हैं।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन (Titan) का Share सबसे अधिक 4% चढ़ गया। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक और एचडीएफसी के शेयर भी मुनाफे में रहे। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 10% से ज्यादा टूट गया हैं। बैंक ने इस बात को स्वीकार किया है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उसने मई में ग्राहकों की सहमति के बिना 84,000 ऋण वितरित किए थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, मारुति, एशियन पेंट्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर भी हानि में रहे हैं।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
इक्विटी शोध प्रमुख ‘नरेंद्र सोलंकी’ ने कहा कि – ‘‘लंबी छुट्टियों के बाद इंडियन बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुले हैं। एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला । उन्होंने कहा कि – दोपहर के कारोबार में बाजार शुरुआती हानि से उबर गए और मुनाफे में पहुंच गए हैं।
Business News: आधे घंटे के कारोबार में ही फिसला बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटा
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी घाटे में रहे हैं। चीन का ‘शंघाई’ मुनाफे में रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार घाटे में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.15 % की बढ़त के साथ 83.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।