नई दिल्ली : कुछ समय पहले ये खबरें आई थी कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में 21 वर्षीय यूट्यूब सेंसेशनल कैरी मिनाटी (CarryMinati) उर्फ अजय नागर (Ajey Nagar) कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगे| हालांकि उन्होंने ये खबरों को महज अफवाह बताया था औऱ कहा था कि वो बिग बॉस में नहीं जा रहे | भले ही कैरी मिनाटी बिग बॉस के घर में नहीं गए हो, लेकिन वो एक कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे है. ये कंटेस्टेंट मॉडल और अभिनेत्री निक्की तम्बोली है (Nikki Tamboli), जो इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर चर्चा में है |
ऐसा कहा जा रहा है कि कैरी मिनाटी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हॉट निक्की तम्बोली को फॉलो कर रहे है | ये भी कहा जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त भी है | अब दोनों कितने अच्छे दोस्त है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा. हालांकि फैंस के मन में ये सवाल जरूर आयेगा कि क्या कैरी निक्की को बिग बॉस में सपोर्ट करेंगे |
गौरतलब है कि निक्की कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं| मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की साउथ की सफल फ़िल्म कंचना 3 में भी नज़र आ चुकी हैं | निक्की तम्बोली अपनी फैशनेबल और ग्लैमरस तस्वीरों के साथ साथ अपने डीजे बॉयफ्रेंड रोहित गिड़ा को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं | निक्की फिल्मों के अलावा कई टीवी कमर्शियल में भी नज़र आ चुकी हैं |
‘बिग बॉस 14’ में निक्की तंबोली ने अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिये है| निक्की तंबोली और सिद्धार्थ के बीच फ्लर्टिंग जारी है | दोनों के बीच इस केमिस्ट्री और फ्लर्ट को घरवाले भी एंजॉय कर रहे हैं | पिछले एपिसोड में जहां निक्की ने सिड को परफेक्ट मैरिज मटीरियल बताया था वहीं सिद्धार्थ भी कहते नजर आए थे कि उन्हें निक्की जैसी लड़की ही चाहिए |
वहीं, कैरी मिनाटी ने अपने पैशन को पूरा करने के लिए 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी | हालांकि उन्होंने ओपन स्कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखी है | कैरी मिनाटी के यूट्यूब चैनल पर 21.4 मिलियन फॉलोवर्स है | कैरी मिनाटी और टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी के बीच हुई जुबानी जंग सबको याद होगी |