spot_img
35.1 C
New Delhi
Friday, April 19, 2024

पंजाब में प्रधानमंत्री को सुरक्षा ना मिलने पर सेलेब्स ने दिए बयान, कगंना ने भी कही ये बात

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान पर जब बात आएंगी तो देश तो सामने आयेगा ही। और इस बार तो चीजें बुरी तरीके से खराब हो गई थी, जब मोदी पंजाब गए तो उनकी सुरक्षा में कमी देखने को मिली जिसके चलते पीएम की जान का खतरा भी देखने को मिला। तो इसको लेकर अब सेलेब्स और दूसरे लोग सोशल मीडिया के जारिए प्रतिक्रिया दे रहे है। साथ ही पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर राजनीति गरमा गयी है।

एक बार फिर से Covid19 की वजह से प्रभावित हुए सिनेमाघर, नए नियम आए सामने

कुछ वक्त पहले पंजाब में प्रदर्शनकारियों के बीच घिर चुकीं कंगना रनोट ने इस घटना को शर्मनाक और प्रजातंत्र पर हमला बताया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, – पंजाब में जो हुआ, वो शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री प्रजातांत्रिक ढंग से चुने गये नेता हैं, प्रतिनिधि और 140 करोड़ जनता की आवाज हैं। उन पर हमले का मतलब है, देश के हर नागरिक पर हमला। यह हमारे प्रजातंत्र पर भी हमला है। पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है। अगर हम अभी नहीं रोकते तो देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके साथ कंगना ने हैशटैग लिखा- Bharat Stand With Modi Ji.

jagran

इसके अलावा अनुपम खेर ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा,- आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सिक्योरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफसोसजनक और शर्मनाक था। इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफरत उनकी कायरता की निशानी है। पर याद रखिये- जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय।

साथ ही अभिनेता परेश रावल ने ट्विटर पर लिखा, – आग में पैर देना। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पूरी तरह अस्वीकार्य, अक्षम्य और हैरान करने वाली है। यह कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन वो और ताकतवर, लोकप्रिय और दृढ़बद्ध होकर उभरेंगे। बीजेपी सांसद, अभिनेत्री और टीवी शो जज किरण खेर ने लिखा- आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा में हैरान करने वाली चूक। इस चूक की निंदा और गहन जांच होनी चाहिए।

इनके अलावा कई दूसरे लोगों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। खैर गौरतलब है कि इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने बताया कि पीएम बुधवार सुबह पंजाब के बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए हुसैनवाला के राष्ट्रीय शहीद स्मारक आना था। लेकिन बारिश के कारण मौसम ठीक होने के लिए 20 मिनट कर इंतजार करना पड़ा। जब मौसम ठीक नहीं हुआ, तो प्रधानमंत्री को सड़क के रास्ते ले जाने का फैसला हुआ। जिसमें दो घंटे का समय लगता।

कोरोना के केस को लेकर Varun Dhawan ने दी अनोखी प्रतिक्रिया

पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि के बाद पीएम मोदी को सड़क के रास्ते स्मारक तक ले जाया जा रहा था। लेकिन स्मारक से 30 किलोमीटर की दूरी पर जब पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी पता चला कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक किया हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री का काफिला वहीं पर 15-20 मिनट तक फंसा रहा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

 

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 19, 2024 7:30 PM
533,570
Total deaths
Updated on April 19, 2024 7:30 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 19, 2024 7:30 PM
0
Total recovered
Updated on April 19, 2024 7:30 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles