नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा कर देशवासियों को बड़ी राहत दी है। एक्साइज़ ड्यूटी घटाने के बाद कल से पेट्रोल की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में और कमी हो सकती है क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्यों से वैट कम करने को कहा है और सूत्र बता रहे हैं कि राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कर सकती है।
पटाखों के बैन को भड़की Kangana Ranaut, दिया ऐसा जबाव
दिवाली के मौके पर लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (excise duty) 4 नवंबर से 5 रुपए और 10 रुपए कम कर दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब कई राज्यों की तरफ से भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट में तत्काल प्रभाव से 7 रुपये कम करने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के केंद्र सरकार के फैसले को जानकर खुशी हुई। माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्णय के अनुरूप मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि असम सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी तत्काल प्रभाव से 7 रुपये की कमी करेगी।
Uttar Pradesh: Akhilesh Yadav बोले – शिवपाल चाचा के दल के साथ करेंगे गठबंधन
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी पेट्रोल डीजल की कीमत पर 7 रुपये की कटौती की घोषणा की है। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ”पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा करके सभी भारतीयों को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पेट्रोल पर वैट 2 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है। वहीं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम करने का ऐलान किया है।
डीजल के रेट (/लीटर)
3/11/21 4/11/21
दिल्ली ₹98.42/ ₹88.42/
मुंबई ₹106.62/ ₹96.62/
नोएडा ₹99.12/ ₹89.12/
लखनऊ ₹98.91/ ₹88.91/
कोलकाता ₹101.56/ ₹91.56/
पेट्रोल के रेट (/लीटर)
3/11/21 4/11/21
दिल्ली ₹110.04/ ₹105.04/
मुंबई ₹115.85/ ₹110.85/
नोएडा ₹107.20/ ₹102.20/
लखनऊ ₹106.96/ ₹101.96/
कोलकाता ₹110.49/ ₹105.49/
Maharashtra: NCP बनाम BJP के बीच में फंसी Congress-ShivSena
एक्साइज ड्यूटी में कटौती को लेकर वित्त मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव आसमान छू गया है। इसी के कारण घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल 100 रुपए के पार पहुंच चुका है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।