Chhath Puja: उगते सूरज तो अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन, Patna से लेकर मुंबई तक नज़र आई छठ की छटा
Devotional Desk | BTV bharat
आज छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन है. आज सप्तमी तिथि पर प्रातः काल उगते सूर्य को जल चढ़ाने के बाद छठ पर्व का समापन हो गया. छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इसके बाद दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन को ऊषा अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. छठ का पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
हर शहर और प्रदेश में छठ की छटा देखने को मिलने लगी है
हलांकि अब तकरीबन हर शहर और प्रदेश में छठ की छटा देखने को मिलने लगी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा के संबलपुर जिले में छठ पूजा में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, ये वीडियो राप्ती नदी के राजघाट का है. लखनऊ में भी छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रती उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते दिखे.
पटना के दीघा घाट का भी एक वीडियो सामने आया है
पटना के दीघा घाट का भी एक वीडियो सामने आया है जहां छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं. श्रद्धालुओं की कुछ अन्य तस्वीरें भुवनेश्वर और झारखंड से भी सामने आई हैं. छठ व्रती महिलाएं व अन्य श्रद्धालु पटना कॉलेज घाट उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जमा हुए.