नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बलौदाबाजार के खैंदा गांव में रहने वाले दो भाइयों ‘शिवनाथ'(Shiv Nath) और ‘शिवराम'(Shiv Ram) की अनोखी जोड़ी, जो दो जिस्म एक जान से मशहूर (Famous) थे, अब नजर नहीं आएगी। दरअसल, शनिवार देर रात तबीयत बिगड़ जाने के कारण दोनों की मौत (Death) हो गई। हालांकि, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु (Death) के कारण ही Police इस घटना की जांच कर रही है।
‘शिवराम’ और ‘शिवनाथ’ के घरवालों के अनुसार, बीती रात इन भाइयों को तेज बुखार (Fever) हुआ था। सुबह जब घरवाले इनके कमरे में पहुंचे तो दोनों की मृत्यु हो गयी थी। हालांकि, गांव में दोनों भाइयों के आत्महत्या कर लेने की चर्चा भी है। दोनों की उम्र 20 साल थी।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
आपको बताते चले कि दिसंबर 2001 में जन्मे ‘शिवनाथ’ और ‘शिवराम’ शरीर (Body) से जुड़े हुए थे। इनके दो धड़, दो सिर, चार हाथ और दो पैर थे। एक साथ ही ‘शिवराम’ और ‘शिवनाथ’ अपने सारे काम किया करते थे। चाहे स्कूटर (Scooter) चलाना हो, नहाना हो, स्कूल जाना हो। दोनों का जुड़ा हुआ शरीर एक साथ काम करता था।
इस कारण से इन्हें दो जिस्म एक जान के नाम पर भी देश और दुनिया में जाना जाता रहा है। मानव शरीर की अनोखी संरचनाओं पर Research करने वाली कई विदेशी टीमें भी छत्तीसगढ़ के ‘बलौदाबाजार’ आकर ‘शिवनाथ’ और ‘शिवराम’ से मुलाकात कर चुकी थीं। दोनों मुस्कुराकर लोगों से मिला करते थे अब अचानक इनकी मौत ने खैंदा गांव के लोगों को भी उदास कर दिया है।
‘शिवनाथ’ और ‘शिवराम’ का दिसंबर में Birthday था। कुछ महीने पहले दोनों ने स्कूटर खरीदा था इसे चलाने में कम्फर्ट के लिए सीट के नीचे बेल्डिंग कराकर गद्दा लगाया था। पेट्रोल डलवाने पंप पर गए तो इन्हें देखने लोगों की भीड़ लग गई थी।
शरीर जुड़े होने की वजह से दोनों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। रोजमर्रा के कामों में भी समस्या आती थी। लेकिन, वह अलग नहीं होना चाहते थे। Doctors ने हालांकि कहा था कि दोनों के शरीर को अलग करने में सेहत से जुड़े कई रिस्क फैक्टर हो सकते हैं। दोनों भाई भी नहीं चाहते थे कि उन्हें ऐसी सर्जरी से अलग किया जाए। वे एक साथ अपनी जिंदगी को खुशी से बिता रहे थे तमाम मुश्किलों के बाद भी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।