नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने जो कदम उठाए थे, उसका परिणाम अब साकारात्मक दिखने लगा है। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में संक्रमण की स्थिति एवं मृत्यु दर अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। सीएम गहलोत ने कहा राज्य में संक्रमण को काबू करने के लिए हमे लॉकडाउन का और अधिक सख्ती से अनुपालन करने के साथ ही सामाजिक व्यवहार में संयम और अनुशासन को लगातार बरकरार रखना होगा। तभी हम कोविड-19 के खतरे को कम कर पाएंगे।
केंद्र सरकार : सोशल मीडिया कंपनियों, “Indian Variant” शब्द से जुड़े कंटेंट को हटाए
आपको बता दें कि गहलोत ने शुक्रवार देर रात कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा वर्ग, गर्भवती महिलाएं और बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेशभर में चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत बनाना है।
नोएडा में सेक्स रैकेट का हुआ बड़ा खुलासा, धंधे की वजह लॉकडाउन को बताया
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए योजनाबद्ध रूप से काम आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी लहर के अनुभव के आधार पर तीसरी लहर के लिए पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।
Health Alert: कोरोना में Black Fungus का बढ़ रहा खतरा, AIIMS ने बताया ऐसे करें पहचान
गहलोत ने कहा कि ब्लैक फंगस जैसी जानलेवा बीमारी के मामले सामने आना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इसके उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रहे और लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक भी किया जाए। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि मेडिकल आक्सीजन का बफर स्टाक तैयार कर लिया गया है, साथ ही, स्थानीय स्तर पर भी आक्सीजन का उत्पादन बढ़ा है।