Bengal में CM Mamta ने दी बच्चों को मास्क लगाने की सलाह, ADENOVIRUS से 19 की मौत
Health desk | BTV Bharat
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्चों को आदेश दिया है कि वे मास्क लगाकर रखें। प्रदेश में एडीनोवायरस के लगातार बढ़ते केसों के चलते सीएम ने यह सलाह दी है। यह सलाह ऐसे वक्त में दी गई है, जब बड़ी संख्या में बच्चे एडीनोवायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। यही नहीं इस संक्रमण के चलते 19 बच्चों की मौत भी हो चुकी है।
19 बच्चों में से 13 गंभीर बीमारी का शिकार थे
इस बीच ममता बनर्जी ने सलाह दी है कि बच्चे सावधानी बरतें और मास्क जरूर लगाएं। इसके साथ ही उन्होंने पैनिक में न आने और जरूरी सावधानी बरतने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण से मरने वाले 19 बच्चों में से 13 गंभीर बीमारी का शिकार थे। ममता बनर्जी ने कहा कि किसी भी बच्चे में सर्दी के लक्षण पाए जाते हैं या फिर खांसी आती है तो उसे तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और जरूरी लगे तो भर्ती कराना चाहिए।
फिलहाल देश भर में तेजी से मौसम बदल रहा है
फिलहाल देश भर में तेजी से मौसम बदल रहा है, जिसके चलते लोग वायरल फीवर जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। लेकिन एडीनोवायरस ने चिंताएं बढ़ा दी हैं, जो खासतौर पर बच्चों को ही चपेट में लेता है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेन्शन के मुताबिक एडीनोवायरस के चलते बच्चे संक्रमण का शिकार हो सकते हैं, जिससे शरीर में दर्द हो सकता है। बुखार आ सकता है और उन्हें सांस लेने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।