CM Yogi ने अखिलेश पर किया तगड़ा हमला, शर्म तो तुम्हें करनी चाहिए, अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए
Political Desk | BTV bharat
यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा और रालोद विधायकों की नाराजगी पर नेता प्रतिपक्ष को तगड़ा जवाब दिया.
बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए
बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए. मुख्यमंत्री ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा, “जो मातृ शक्ति का सम्मान नहीं कर पाया वह प्रदेश की आधी आबादी का क्या सम्मान करेगा? राज्यपाल मातृ शक्ति की प्रतीक हैं, संवैधानिक प्रमुख हैं. उनके बातों पर सम्मान होना चाहिए था. सदन में उनके लिए आचरण सही करना चाहिए था.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh के Sukma में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, 3 जवान शहीद, दो घायल