spot_img
31.1 C
New Delhi
Friday, March 29, 2024

UP: CM Yogi अचानक पहुंचे दिल्ली, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly election) होने है, ऐसे में सियायी सरगर्मियां बढ़ना लाजमी है। अचानक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दिल्ली दौरे को लेकर लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। खबरों की माने तो सीएम योगी आज गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होनी है।

जानिए Jitin Prasada का Congress छोड़ BJP में जाने की असली वजह

इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार देर शाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ बैठक किया था। इस बैठक के बारे में वैसे तो सरकार की तरफ से ये कहा गया कि हर महीने की तरह होने वाली आम बैठक है। लेकिन बैठक के अगले दिन ही अचानक से सीएम योगी का दिल्ली आना यूपी के सियासी गलिगारे में हलचल पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही इस यूपी संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार के साथ पर भी बातचीत होने की संभावना है। इसके आलावे एके शर्मा को लेकर भी फैसला हो सकता है।

UP: BJP के शीर्ष नेताओं ने हाई कमांड को सौंपी रिपोर्ट, कहा-प्रदेश में सब कुछ ठीक !

एके शर्मा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है, जिन्हें यूपी मंत्रीमंडल में बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना है। कहा तो ये भी जा रहा है कि एके शर्मा पीएम मोदी के चेहते है, यही वजह है कि कुछ दिनों पहले बीएल संतोष की बैठक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा एके शर्मा (AK Sharma) को लेकर हुई, सबके मन में सवाल था एके शर्मा को मंत्रिमंडल में जगह देकर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, इसके लाथ ही उनको ब्यूरोक्रेसी की कमान सौंपने की भी चर्चा है।

UP: केंद्रीय नेतृत्व ने बनाया मन, Yogi Cabinet में एके शर्मा को मिलेगा बड़ा रोल!

मौजूदा समय में UP मंत्रिमंडल में 54 मंत्री

गौरतलब है कि यूपी कैबिनेट में अभी 54 मंत्री है, नियमानुसार यूपी कैबिनेट में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 तक हो सकती है। वर्तमान समय की बात करें तो योगी मंत्रीमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 22 राज्यमंत्री हैं इस तरह से यूपी सरकार में फिलहाल कुल 54 मंत्री हैं। ऐसे में 6 मंत्री पद अभी खाली है, जिसे राज्यपाल के मुलाकत के बाद बढ़ाए जाने की चर्चा है।

चीन: इंसानों में पहली बार मिला बर्ड फ्लू H10N3 वायरस के स्ट्रेन, पूरी दुनिया में हलचल

भाजपा संगठन मजबूत करने में जुटी

इससे पहले मंगलवार को जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। अदरखाने से खबर आई थी ब्राह्मण समाज का एक बड़ा तबका उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी जितिन प्रसाद का भाजपा में शामिल करा कर नाराज ब्राह्ण लॉबी को बड़ा संदेश देना चाहती है। तो वहीं दूसरी तरफ यूपी में कांग्रेस का एक और बड़ा चेहरा भाजपा की ओर चला गया, जिससे प्रियंका गांधी की मुश्किलें बढ़ने वाली है।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 29, 2024 8:09 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 29, 2024 8:09 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 29, 2024 8:09 PM
0
Total recovered
Updated on March 29, 2024 8:09 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles