Chattisgarh में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की संजू त्रिपाठी की कार पर Firing
Breaking Desk | BTV Bharat
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निगरानी बदमाश की सूची में शामिल कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजू की हत्या शाम चार बजे के करीब सकरी बाईपास चौक में उस वक्त की गई जब वो फार्म हाउस से अपने घर लौट रहा था। एक ब्रेकर के पास उसकी एमजी हेक्टर कार धीमी हुई और दोनों तरफ से हमलावरों ने गोलियां चलाईं।
संजू के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां लगी
संजू के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां लगी और उसकी वहीं मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस का पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी अपने तावाताल गांव के फार्म हाऊस से लौटकर बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। वो अभी बिलासपुर-मुंगेली रोड पर सकरी बाईपास के पास पहुंचा था। इसी दौरान 2 कार में कुछ बदमाश पहुंचे और स्पीड ब्रेकर के कारण धीमी हुई कार पर ताबड़तोड़ फायर किए। संजू गाड़ी चला रहा था यह हमलावर जानते थे, इसलिए उन्होंने ड्राइविंग सीट की ओर की खिड़की से सीधे संजू के सिर पर फायर किए। कार की दूसरी ओर की विंडो के शीशे भी टूटे हुए हैं, लिहाजा लग रहा है कि फायरिंग दोनों तरफ से की गई थी।
6 से अधिक फायर किए जाने की बात सामने आ रही
6 से अधिक फायर किए जाने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को भी गई दी। जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते लोग उन्हें नहीं देख पाए हैं। कुछ लोगों के मुताबिक हमलावर दो कारों में सवार थे, लेकिन यह हमला इतने तेजी से हुआ कि लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावर भाग निकले।
ये भी पढ़े: Peru Emergency: Peru के राष्ट्रपति को पद से हटाने पर उग्र प्रदर्शन आपातकाल घोषित किया गया