Corona Alert: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की मीटिंग, मंडाविया बोले- हम तैयार मगर सतर्क रहें
Breaking Desk | BTV Bharat
दुनियाभर के कई देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत अलर्ट हो गया है. आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाई लेवल मीटिंग बुलाकर चर्चा की. काफी दिनों के बाद किसी बैठक में मास्क दिखा है. इस तस्वीर ने कोरोना काल की याद दिया दी. हालांकि हममे से कोई नहीं चाहेगा कि कभी वो दिन लौटे. लगभग दो साल बाद जीवन पूरी तरह पटरी पर लौट रहा था लेकिन कोरोना की नई आहट परेशान करने वाली है.
डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा
बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, ‘कुछ देशों में Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’
भारत में फिलहाल कोरोना काबू में है
भारत में फिलहाल कोरोना काबू में है लेकिन भविष्य में मामले तेजी से न बढ़े इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बैठक में आईसीएमआर, नीति आयोग और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े तमाम लोगों ने हिस्सा लिया और अपना सुझाव रखा आईसीएमआर की हेड ऑफ वायरोलॉजी निवेदिता गुप्ता ने कहा कि सिर्फ पांच देशों के यात्रियों पर निगरानी से हम कोरोना पर काबू नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़े: दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित रेस्तरां में लगी आग, कोई हताहत नहीं