नई दिल्ली। कोरोना का एक और नया मामला बॉलीवुड से सामने आ रहा है। मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव आए है। जिसके चलते मनोज बाजपेयी ने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है। फिलहाल तो खबर आ रही है कि किसी Despatch फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर को सक्रमित होने की खबर मिली थी। वहीं एक बयान जारी कर मनोज बाजपेयी की टीम ने ये पुष्टि की है कि वह जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसके निर्देशक कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
इसी के चलते फिलहाल तो फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। कुछ महीने बाद फिर से शूटिंग शुरू की जाएगी। बता दे Despatch फिल्म का काम चल रहा था उसका तितली फिल्म फेम निर्देशन कानू बहल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली,मुंबई और लंदन में होनी है। मनोज बाजपेयी और निर्देशक के कोरोना संक्रमित होने के बाद शूटिंग पूरी तरीके से रोक दी गई है।
Actor Manoj Bajpayee has tested positive for #COVID19 & is in self-quarantine at his home, his team releases a statement.
(File photo) pic.twitter.com/epldw2hJKu
— ANI (@ANI) March 12, 2021
इस फिल्म को लेकर कुछ दिन पहले ही एक्टर ने कहा था- मैं हर उस कहानी का हिस्सा बनना चाहता हूं जो दर्शकों को बताने लायक है। Despatch एक ऐसी ही कहानी है जिसके साथ सभी रिलेट कर पाएंगे। काम करने को मैं काफी उत्साहित हूं। गौरतलब है कि बॉलीवुड में हर दिन कोई ना कोई कोरोना पॉजिटिव आ ही जाता है, इससे पहले रणबीर कपूर और संजय लीला से जुड़ी खबर सामने आई थी, वो भी कोरोना सक्रमिंत पाए गए थे।