नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना केस (Covid-19) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में करीब एक महीने बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। वहीं ओड़िशा (Odisha) की बात करें तो 84 नए मामले के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या की बढ़कर 338489 लाख पर पहुंच गई। हालांकि अब तक 335857 ठीक भी हुए है। वहीं राज्य में अब कोरोना के 661 एक्टिव केस है।
Covid-19 Report For 17th March
New Positive Cases: 84
In quarantine: 49
Local contacts: 35(Details of local contacts will be shared by concerned Dist Administration)
District Wise Cases:
1. Angul: 4
2. Balasore: 1
3. Bargarh: 9
4. Bhadrak: 1
5. Cuttack: 25
6. Ganjam: 2— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) March 18, 2021
भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 35,871 नए मामले, 172 की मौत
जिलेवार रूप में देखिए covid-19 के मामले
ओडिशा में जिलेवार रूप से देखिए कहा कितने कोरोना संक्रमित लोग मिले है। अंगुल 4, बालासोर 1, बारगढ़ 9, भद्रक 1, कटक 25, गंजाम 2, जगतसिंहपुर 2, जाजपुर 5, कालाहांडी 3, खोरधा 4, कोरापुट 1, मयुरभंज 3, नबरंगपुर 1, पुरी 3, रायगढ़ा 5, संबलपुर 4, सुंदरगढ़ 10 और स्टेट पुल से 1 मरीज मिले है।
भारत ने आतंकवाद, विस्तारवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति व्यक्त की है: लोकसभा अध्यक्ष
देश में कोरोना के आकड़े
भारत में एक बार फिर से कोरोना केस (Covid-19) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आकड़े की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,871 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,74,605 हो गई। आपको बता दें कि इस साल एक दिन में कोविड 19 के मामले सबसे ज्यादा सर्वाधिक 35,871 आज आये हैं। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अभी 2,52,364 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं अबतक देश में 3,71,43,255 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 172 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 29 जनवरी को एक दिन में 15,510 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से प्रतिदिन लगातार 15 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा सर्वाधिक मामले 35,871 आज आये हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कुल 1,10,45,284 लोगों कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है।