नई दिल्ली। बॉलीवुड के कई सितारें कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है, इस लिस्ट में अब अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि अनुपम खेर कोरोना का टिका लगवा रहे है। और इस वक्त अनुपम को इतना डर लग रहा है कि वो ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप कर रहे हैं।
ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा कि कोरोना खत्म हो गया है, क्योंकि कोरोना के केस तो अभी भी आ रहे है। परंतु वैक्सीन आने के बाद लोगों का जो डर है वो खत्म हो गया है और एक के बाद कई सारे लोग और सितारें कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है। हाल ही में अनुपम खेर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। लेजेंडरी अभिनेता अनुपम खेर ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘कोविड 19 का पहला डोज मुझे मिल गया है। मैं सभी डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टॉफ और भारत सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया’।
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1369257317351456771
सोशल मीडिया पर जो वीडियों वायरल हुआ है उसमें दिख रहा है कि- अनुपम खेर वैक्सीन लगवाने से पहले ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप कर रहे हैं। वहीं मेडिकल स्टॉफ उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगा रहा है, इस वीडियों को फैंस काफी पसंद कर रहे है। आपको बता दे कि इससे पहले हेमा मालिन, जॉनी लीवर, सतीश शाह, कमल हासन और सैफ अली खान जैसे सितारे भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। हालांकि सैफ अली खान कोरोना का टीका लगवाने के चलते ट्रोलिंग का भी शिकार हो गए।