नई दिल्ली। भारत में आज कोविड-19 (Covid-19) के 12,729 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 221 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के एक्टिव मरीज अब घटकर 1.48 लाख रह गए हैं। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 12,165 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,37,24,959 हो गई है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/475eqcLzPp pic.twitter.com/stA2vkiVwX
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 5, 2021
देश में संक्रमण से अब तक 4,59,873 लोग दम तोड़ चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 6,70,847 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 61,30,17,614 हो गया है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीज फिलहाल 1,48,922 हैं, जो कुल मामलों का 0.43 % है। मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है।
Diwali 2021 : भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 107.70 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।