लखनऊ 24 घंटे में 130 नए कोविड -19 मामले दर्ज , 4 महीने में उच्चतम स्पाइक
पिछले 24 घंटों में, लखनऊ ने 130 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं, जो पिछले चार महीनों में कोरोनावायरस संक्रमणों में सबसे अधिक उछाल दर्ज करते हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार महीनों में यह पहला मौका है जब शहर में एक दिन में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं।नए संक्रमण के साथ, लखनऊ में सक्रिय मामलों की संख्या 590 तक पहुंच गई है।आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को होम आइसोलेशन में रखा गया है।इन मामलों में से 25 अलीगंज इलाके के, 22 चिनहट के, 18 आलमबाग के और 16 पुराने शहर के थे।
फिर से बढ़ रही है कोरोनावायरस के मामले
पूरे विश्व में पिछले 2 सालों में कोरोनावायरस की महामारी को झेला है। आपको बता दें की कोरोनावायरस महामारी में कई जाने गई और काफी मशक्कत के बाद अब इस पर कंट्रोल पाया गया है लेकिन फिर से एक बार कोरोनावायरस अपने पैर पसार रहा है ऐसे में चौथी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। लखनऊ में 24 घंटे में 130 नए मामले देखने को मिले । यह एक बड़ा आंकड़ा है क्योंकि कोरोनावायरस फैलने वाली बीमारी है तो ऐसे में 130 लोगों से यह सैकड़ों लोगों तक फैल सकती है इसीलिए सतर्कता बरतनी काफी जरूरी है ऐसे में कोरोनावायरस से जुड़े नियमों का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखें।