नई दिल्ली। कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर का ग्राफ भारत (India) में धीरे-धारे कम होने लगा है, अब मौतों के आकड़ो में भी कमी होता दिख रहा है। देश में देश में लगातार चौथे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। आकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91,702 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई। वहीं देशभर में अबतक कुल वैक्सीनेशन का 24,60,85,649 हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार उपचाराधीन मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
Weather Report: 121 साल बाद हुई सबसे ज्यादा बारिश, IMD ने बताई ये बड़ी वजह
अभी देश में 11,21,671 लोगों का कोरोना वायरस (Corona virus) का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 3403 और मरीजों की वायरस से मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई है। वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कुल 2,77,90,073 लोगों कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है।
भारत में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।
UP: CM Yogi अचानक पहुंचे दिल्ली, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 10 जून तक 37,42,42,383 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 20,44L131 नमूनों की जांच गुरूवार को की गई।