Covid-19 Alert : Taj Mahal पर Covid Alert, बिना जांच के पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध
Health Desk | BTV Bharat
चीन और विश्व के अन्य देशों में कोविड मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है. कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक, आगरा में ताजमहल को अलर्ट पर रखा गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी आगरा ने सूचना की पुष्टि की. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 की जांच से गुजरना होगा अन्यथा परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा. आगरा में ताजमहल देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक प्रतिदिन बड़ी संख्या में आते हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उन्हें अपनी यात्रा से पहले एक कोविड परीक्षण से गुजरना होगा.
कोविड जांच से इनकार की परिस्थिति में पर्यटक को ताजमहल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
एक अधिकारी ने बताया कि कोविड जांच से इनकार की परिस्थिति में पर्यटक को ताजमहल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में कोई भी कोविड का सक्रिय मरीज नहीं है। बीते 28 अक्टूबर को आगरा जिले को कोविड मुक्त घोषित कर दिया गया है। 10 दिन पूर्व एक संक्रमित मरीज मिला था। वह भी रिकवर हो गया है। अभी कोई मरीज सक्रिय नहीं है। सीएमओ ने बताया कि कोविड की जांच आगरा में रोजाना जारी है। जिला अस्पताल के बराबर में बने रोजगार दफ्तर, एसएन मेडिकल कालेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आदि पर कोविड जांच की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि काफी समय से कोविड का कोई मरीज नहीं मिला है। इस वजह सेआगरा में वैक्सीन लगनी भी बंद हो गईं हैं