नई दिल्ली। केरल में कोरोना (Coronavirus) की बेकाबू होती रफ्तार को देखते पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का संकट बढ़ गया है। स्वास्थ मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 30,941 नए मामले सामने आए। 36,275 लोग डिस्चार्ज हुए और 350 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। वहीं केरल में 24 घंटे में 19,622 नए मामले आए और 132 मृत्यु दर्ज़ हुई। वहीं अब तक वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 64,05,28,644 हो गया है।
दुश्मनों को हवा में ऐसे सफाया करेगा भारत, बढ़ी वायुसेना की ताकत!
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की कुल 64,05,28,644 करोड़ खुराक दी गई हैं। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 61,47, 286 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,70,640 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3,70,640 एक्टिव केस हैं, जबकि 3,19,59,680 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
Kabul Attack: अमेरिका ने काबुल हमले का लिया बदला, ISIS के ठिकानों पर बरसाए बम
भारत में कोविड-19 मामलों का आंकड़ा सात अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। इसने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था। देश में संक्रमण के मामलों की संख्या चार मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/3BPaohAcRC
— ICMR (@ICMRDELHI) August 31, 2021
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 30 अगस्त तक 52,15,41,098 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,94,573 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।