नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अगर हम आकड़े की बात करें तो भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,492 नए मामले आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 85 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वहीं देश में अबतक 3,29,47,432 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाई गई है।
India reports 24,492 new #COVID19 cases, 20,191
recoveries and 131 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.Total cases: 1,14,09,831
Total recoveries: 1,10,27,543
Active cases: 2,23,432
Death toll: 1,58,856Total vaccination: 3,29,47,432 pic.twitter.com/nYWgWBdEMy
— ANI (@ANI) March 16, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए आकड़े के मुताबिक गत 24 घंटे में 131 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,856 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,23,432 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है। वहीं, देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,10,27,543 हो गई है ।
कोरोना ने फिर से पकड़ी रफ्तार, कहीं एक बार और ना हो जाए सब घरों में कैद
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
A total of 22,82,80,763 samples tested for #COVID19 up to 15th March 2021. Of these, a total of 8,73,350 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/7LE3JSWfie
— ANI (@ANI) March 16, 2021
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,82,80,763 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 8,73,350 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।