नई दिल्ली। भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 14,545 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,25,428 हो गए। वहीं मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,88,688 है जो अबतक देश में कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या के दो प्रतिशत से भी कम है।
India reports 14,545 new #COVID19 cases, 18,002 discharges, and 163 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,06,25,428
Active cases: 1,88,688
Total discharges: 1,02,83,708
Death toll: 1,53,032Total vaccinated: 10,43,534 pic.twitter.com/kZppgyGnMZ
— ANI (@ANI) January 22, 2021
छत्तीसगढ़: 22 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
देश में covid 19 के आकड़े क्या कहते है
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 163 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,032 हो गई। आंकड़ों के अनुसार 1,02,83,708 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.58 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख के करीब है। अभी 1,88,688 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/hun39nilcW
— ICMR (@ICMRDELHI) January 22, 2021
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 21 जनवरी तक कुल 19,01,48,024 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 8,00,242 नमूनों की जांच गुरूवार को की गई।