नई दिल्ली। कोरोना के टीकाकरण शुरु हो गए है, जिसमें बताया जा रहा है कि टीका लगवाने के 45 दिन बाद एंटीबॉडी तैयार होगी। कोरोना महामारी का असर काफी समय तक रहा और इसके चलते लोगों में बहुत डर भी देखने को मिला था। पर कोरोना के चलते थोड़ी राहत देखने को मिली है। अच्छी बात ये है कि कोरोना के टीकाकरण ने सभी को आराम दिया है।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
राजधानी दिल्ली की बात करें को यहां पर तो कोरोना टीकाकरण का काम अच्छें से चल रहा है। सोमवार से बुधवार तक ही 7,917 लोगों ने टीकाकरण लगवा लिया है। डॉक्टरो का कहना है कि एक बार जब टीकाकरण हो जाता है तो 45 दिन तक खास ध्यान रखने की जरुरत है। इस बीच सक्रंमण के खिलाफ रोगप्रतिरोतध क्षमता बनेगी।
डॉक्टर का तो ये भी कहना है कि 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी लगेगी। और दूसरी डोज लगने के बाद शरीर में 15 दिन बाद शरीर में एंटीबॉडी बनती है। तो इस तरीके से देखे तो जिन लोगों ने अभी टीके लगवाएं है उनमें डेढ़ महीने के बाद ही रोगप्रतिरोधक क्षमता बनेगी।
आगे डॉक्टर का कहना है कि कई सारी अफवाहें तो चल रही है पर इस बिमारी का इलाज तो बस टीकाकरण ही है। न्होंने कहा कि वैक्सीन के बाद अगर बुखार, एलर्जी हुई है तो इसमें कोई घबराने की बात नहीं है।