अमेरिका में चोरी हुए प्लेन की क्रैश लैंडिंग, खेत में उतारा विमान, पायलट ने किया सरेंडर
International Desk | BTV Bharat
अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स के प्लेन को हाईजैक करने के बाद अब उसकी क्रैश लैंडिंग की गई है और उसे खेत में उतारा गया है. इसके बाद पायलट ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. विमान के लैंड कराने के पीछे की वजह फ्यूल खत्म होना था.
इस शख्स ने विमान चुराने के बाद धमकी दी थी कि वह प्लेन को वॉलमॉर्ट पर क्रैश कर देगा. जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स की उम्र 29 साल बताई जा रही है. धमकी के बाद सभी वॉलमार्ट स्टोर एहितियात के तौर पर बंद कर दिए गए थे. बताया जा रहा है कि प्लेन चुराने वाला शख्स एयरपोर्ट का ही कर्मचारी है. पुलिस ने बताया कि कर्मचारी ने डबल इंजन 9 सीटर प्लेन चुराया.
गलत पायलट के एक विमान उड़ाने की सूचना दी गई
अधिकारियों ने बताया, ‘उन्हें सबसे पहले सुबह 5 बजे मिसिसिपी के टुपेलो में एक गलत पायलट के एक विमान उड़ाने की सूचना दी गई थी.’ उन्होंने कहा कि पायलट ने 911 पर कॉल किया और जानबूझकर वॉलमार्ट पर प्लेन क्रैश करने की धमकी दी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान पूरे इलाके में गलत तरीके से उड़ रहा है. इस घटना के बाद नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया.