नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) और ओमान में खेले जा रहे T-20 विश्व कप का 28वां मैच कल (रविवार) को India और New Zealand के खिलाफ दुबई में खेला गया। इस मैच में India को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। Dubai में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने India को आठ विकेट से हरा दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टी-20 विश्व कप में India के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। पूरी मैच में भारतीय टीम फॉर्म में नहीं दिखी और न्यूजीलैंड की टीम ने खेल के हर क्षेत्र में से छोटा साबित कर दिया।
UP: Akhilesh Yadav को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस – मोहसिन रजा
दूसरा मैच हारने के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे करीब – करीब बंद हो गए हैं। हिंदुस्तान की इस शर्मनाक हार पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी काफी नाराज़ हुए और उन्होंने टीम इंडिया की जमकर क्लास लगाई। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ‘शाहिद अफरीदी’ ने कहा कि हिंदुस्तान को सेमीफाइनल में अब कोई चमत्कार ही पहुंचा सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
शोएब अख्तर ने सुनाई टीम इंडिया को खरी-खरी
शोएब अख्तर ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘जैसा मैंने कहा था मैच से पहले और काफी दिनों से पहले कह रहा था कि हिन्दुस्तान परेशानी में पड़ सकता है, न्यूजीलैंड अगर टॉस जीत गया तो भारत के लिए काफी मुश्किल हो सकती हैं, वही बात हुई, आज हिन्दुस्तान की टीम बहुत बुरी तरह से खेली और उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मुझे कभी लगा नहीं कि वह किसी भी समय मैच में थे, वह काफी ज्यादा दबाव में नजर आ रहे थे जिसको देखकर लग ही नहीं रहा था कि दो टीम खेल रही हैं, इंडिया टीम ने जिस तरह का खेल आज के मैच दिखाया उससे काफी दुखी हूं।