नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali) सीमित ओवरों के Cricket में एक भी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट नहीं जीत पाए है। T-20 वर्ल्ड कप (World Cup) 2021 के बाद One -Day और T-20 प्रारूप से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके विराट कोहली के लिए इस बार ट्रॉफी जीतने का आखिरी अवसर था, किन्तु, वह भी उनके हाथ से निकल गया। कप्तान ‘विराट कोहली’ ने वैसे तो अपनी कप्तानी में कई कामयाबियां हासिल की. किन्तु, World Cup जीतने का उनका सपना केवल सपना बनकर ही रह गया।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
कोच ‘रवि शास्त्री’ और तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले पूर्व कप्तान ‘महेंद्र सिंह धोनी’ के मार्गदर्शन के बावजूद विराट कोहली और उनकी टीम ने निराश किया। ‘टीम इंडिया’ संयुक्त अरब अमीरात में चल रही टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 स्टेज में ही सिमटकर रह गई । टूर्नामेंट के सबसे आसान माने जा रहे ग्रुप बी में भी वह अपनी छवि के अनुरूप खेल नहीं दिखा सकी।टीम इंडिया को आज नामीबिया के खिलाफ केवल एक औपचारिक मैच ही खेलना है। क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
वर्ष 2012 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ‘इंडियन क्रिकेट टीम’ किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। ‘इंडियन टीम’ 2012 में श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और इस बार भी उसे ग्रुप मुकाबले में ही बाहर होना पड़ा हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।