Dalai Lama: Himachal Pradesh में Dalai Lama बोले, “मैं Chin नहीं लौटूंगा, India में ही रहूंगा
National Desk | BTV Bharat
अरुणाचल के तवांग सेक्टर में पर भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर अभी भी मामला गरमाया हुआ है. संसद में इसको लेकर विपक्ष हल्लाबोल कर रहा है. इसी दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से इस बारे में सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा, ‘चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है. मैं भारत को पसंद करता हूं.
कांगड़ा पंडित नेहरू की पसंद है, यह जगह मेरा स्थायी निवास है.
कांगड़ा पंडित नेहरू की पसंद है, यह जगह मेरा स्थायी निवास है.’ दलाई लामा ने ये बात यह बात हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में कही है. जब उनसे तवांग गतिरोध के मद्देनजर चीन के लिए उनके संदेश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चीजें सुधर रही हैं. यूरोप, अफ्रीका और एशिया में चीन अधिक लचीला है. लेकिन चीन लौटने का कोई मतलब नहीं है. मैं भारत को पसंद करता हूं. इससे पहले वो हर मौके पर ये बात साफ कर चुके हैं कि वो भारत से प्यार करते हैं और यहीं पर जिंदगी बिताएंगे.
ये भी पढ़े: Maharashtra-Karnataka Border Dispute: 300 लोग बॉर्डर पर हुए जमा, तनाव का माहौल