Kerala में सेना के जवान पर जानलेवा हमला, टेप से बांधे हाथ और पीठ पर लिख दिया PFI
Breaking Desk | BTV Bharat
केरल के कोल्लम जिले में भारतीय सेना के जवान पर हमले की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने जवान की पिटाई करने के बाद उसकी पीठ पर पेंट से ‘PFI’ लिख दिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़ित आर्मी जवान का नाम शिने कुमार है। उन्होंने पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उनके ऊपर 6 लोगों ने हमला किया।
पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया
यह घटना रविवार रात कडक्कल में उनके घर के बगल में रबर के जंगलों में हुई। कुमार ने कहा, ‘हमलावरों ने मेरे हाथ को टेप से बांध दिया। मेरे साथ मारपीट की और पीठ पर हरे रंग से पीएफआई लिख दिया।’ PFI प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन है। यह फिलहाल NIA और ED की जांच के दायरे में है। पीएफआई से जुड़े लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग और RSS नेताओं पर हमले की योजना बनाने समेत कई आरोप हैं।
इस संगठन के पैसों के लेन-देन की जांच ईडी की ओर से की जा रही
इस संगठन के पैसों के लेन-देन की जांच ईडी की ओर से की जा रही है। PFI पर सऊदी अरब, यूएई समेत कई मुस्लिम देशों से हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसे बनाने का आरोप है।