अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, शख्स ने सिर पर तानी पिस्तौल, आखिरी वक्त में फंस गया ट्रिगर
International Desk | BTV Bharat
अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर जानलेवा हमला हुआ है. एक बंदकधारी हमलावर ने उन्हें सरेआम जान से मारने की कोशिश की. हमलावर ने क्रिस्टीना फर्नांडीज के सिर पर पिस्तौल तान दी थी लेकिन आखिरी वक्त पर पिस्तौल का ट्रिगर नहीं फंस गया. जिससे उपराष्ट्रपति की जान बाल-बाल बची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अपने घर के बाहर समर्थकों से मिल रही थीं
क्रिस्टीना फर्नांडीज अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में अपने घर के बाहर समर्थकों से मिल रही थीं. उसी दौरान भीड़ से एक शख्स ने पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर तान दिया. राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने बताया कि पिस्तौल में 5 गोलियां भरी थीं लेकिन जब आरोपी ने ट्रिगर दबाया तो गोली चली नहीं.
सुरक्षाकर्मियों ने तभी आरोपी को दबोच लिया
सुरक्षाकर्मियों ने तभी आरोपी को दबोच लिया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें फर्नांडीज अपने घर के बाहर समर्थकों से घिरे अपने वाहन से बाहर निकलती दिख रहीं है और तभी एक व्यक्ति पिस्तौल उनसे सिर पर तानते हुए एक वस्तु लिए नजर आ रहा है. हालांकि, उपराष्ट्रपति वहां से निकलने में कामयाब रहीं.